Brain stroke ya dimaag ki nas fatne ki pahchaan kya hai या जिसे brain stroke भी कहा जाता है क्या है ? एक ऐसी problem है जिसके बारे में हमें ज्यादा knowledge नहीं हैउसके बारे थोड़ी सी पर useful information share करने की मैंने कोशिश की है
जिससे इस बिमारी को आसानी से पहचान की जा सके!
दिल और दिमाग हमारे body के main organ में एक है जब तक दिल धडकता है
हम जीते है जिस दिन heart beat बंद हो जाती है हम मर जाते है
तो human body बचाया नहीं जा सकता है! वैसे brain ही हमारी body का main पार्ट होता है अगर brain damage हो जाये
table ofContents
dimaag ki nas fatne ki pahchaan kya hai या Brain stroke के patient को कैसे पहचान करे?
इस समझने के लिये आपके लिये एक छोटी सी story बात रहा हु ध्यान पड़े.
जिससे आप आसानी से समझ सकते है दिमाग के फटना या brain stroke को कैसे
पहचाने!
Delhi के किसी marriage hall में शादी की पार्टी चल रही थी!
एक तरफ DJ पर जोर दार शानदार music सुनाई दे रहा था जिस पर लोग dance कर रहे थे !
दूसरी और बढ़िया खाने का लोग मज़ा लेते हुए पार्टी को enjoy कर रहे थे!
एक पार्टी में एक couple की entry होती है
ladies बहुत अच्छी साडी पहने हुए और gents अच्छे-सा सूट पहन रखा था
दोनों पार्टी को enjoy करते लोगो से बात करते फिर दोनों खाने के लिये प्लेट ले कर खाना
start करते है!
women ने भी कुछ खाने सामान लिया और आगे चली ही थी
की suddenly ऐसा लग उनको किसी चीज़ से टोकर सी लगी और वह गिरते-गिरते बची
मगर उसने अपने आसपास के लोगो (people) को यह कह टल दिया i am all right है!
“ सब कुछ ठीक है, मेरी new saddle है इसलिए थोडी टोकार लग गई!
आसपास के लोगो doctor को बुलने and एम्बुलैंस बुलाने की पेशकश की भी की थी!
साथ में खड़े friends ने उन्हें clean होने में help की और एक नई प्लेट भी आ गई!
ऐसा लग रहा था women थोडा अपने आप में सहज (comfortable) नहीं है!
उस time तो वह पूरी night पार्टी को enjoy करती रही,
पर बाद में उसके husband का call आया की मेरी wife hospital ले जाया गया
जहा उसने उसी रात (night) दम तोड़ दिया!
उस पार्टी के दौरान महिला को brain हैमरेज हुआ था!
अगर उस पार्टी में माजूद लोगो में से कोई उस बिमारी को पहचान पता तो वो महिला हमारे
बीच जीवित (alive)होती!
माना जाता है कुछ लोग brain stroke हैमरेज से मरते (death) नहीं है,
लेकिन पूरी उम्र के अपाहिज और बेबसी वाला जीवन (life) जीने के लिये मजबूर हो जाते है!
Brain stroke या dimaag ki nas fatne ki pahchaan kya hai
इस पहचान के लिये आपको ज्यादा time नहीं लगने वाला है!
इस symptoms को आप एक minute पहचान सकते है!
न्यूरोलोजिस्ट कहते है dimaag ki nas fatne ki pahchaan kya hai
अगर कोई person brain stroke लगने के तीन घंटे के अन्दर,
अगर उनके पास पहुच जाए तो stroke के प्रभाव को पूरी तरह से ख़तम (reverse) किया
जा सकता है!
न्यूरोलोजिस्ट का मानना है सारी trick बस यही है
की कैसे भी stroke के symptoms को तुरंत पहचान होकर,
patient को जल्द से जल्द ( three hours में) doctory treatment मिल सके !
पर बहुत दुःख (sad) की बात है अज्ञानतावश यह सब ही execute नहीं हो पता है!
brain specialist कहते है three very importent बाते याद रखनी जिन्हें STR कहते है!
अगर आप और हमें STR के बारे में information बहुत से patient
बहुमूल्य जीवन (life) को बचाया जा सकता है!
STR क्या है? Brain stroke dimaag ki nas fatne ki pahchaan kya hai
1) S = smile (मुस्कान) अर्थात उस person को मुस्कुराने (smile) करने के लिये कहिये !
2) T = talk (बोलना) उस person को कोई सीधा सा एक sentence या वाक्य बोलने के
लिये कहे, जैसे “ आज मौसम बहुत ही good है’
3) R = Raise उस person को उसके both shoulder उपर उठाने के लिये कहे!
अगर उस person के तीन कामो में से एक भी काम सही न हो सके या कोई दिक्कत का
सामना (faces) है
तो तुरंत ambulance को बुलाये और न्यूरो- चिकित्सक के hospital में shift करे और साथ ऐसे
person हो जो patient symptoms को doctor को साफ़- साफ़ बता सके!
इसके इलावा strock का एक symptoms यह भी है dimaag ki nas fatne ki pahchaan kya hai
की आप उस person को आपनी जीभ बाहर निकलने को कहे!
अगर उसकी जीभ सीधी बाहर नहीं आकार, एक तरफ मुड़ी सी रही हो, तो यह भी brain-
strock का एक main symptoms है!
dimaag ki nas fatne ki pahchaan kya hai जिसे brain हेमरेज या brain strock भी कह सकते है!
एक famous कार्डियोलोजिस्ट का कहना है
की अगर आप इस पोस्ट या massage को पड़ने वाला, इसे ज्यादा नहीं तो कम से कम ten
person person को भी send करता है,
तो निश्चित तौर (sure) पर, कुछ न कुछ बेशकीमती “ जाने (life)” तो बचाई ही जा सकती
है!
दोस्तों मेरी पोस्ट अच्छी लगे या कोई कमी हो बताए जिसे में ठीक कर सकूं comment
और share जरुर करे !