table ofContents
जीवन में समय प्रबंधन महत्वपूर्ण क्यों है
हम सबका जीवन अनमोल है जो की पल-पल गुजर जाता है और हमें इस बात का अहसास भी नहीं होता है!
हम दुनिया में कुछ time के लिए ही है और एक दिन ये दुनिया छोड़ कर हम चले जायेगे!
इससे आप समझ गए होगे time management is important in life
time management is important in life
आज की व्यस्त दुनिया में time management समझदारी से करना बहुत महतवपूर्ण है
अगर आप important appointments या किसी चीज़ deadlines को याद नहीं रखते है तो आप अपने व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन दोनों के लिए मुश्किलों को पैदा करते है!
जो चिंता (anxiety),हताश (frustration), अपराधबोध (guilt) और ऐसे अन्य प्रकार की negative भावनाओ की वजह बनता है!
time management मुख्य रूप से उस व्यक्ति की क्षमता पर depends होता है जो वह कार्यो को करता है! उस person की क्षमता से परे कार्य उसे बहुत कठिन लगता है! जिसे वो आमतौर पर avoid करता है और उसे नहीं करता है!
इसलिए जाहिर है हमें अपनी life में सिर्फ ऐसे achievable goal set करने चाहिये जिसे हम पा सकते है! साथ वो चुनौतीपूर्ण भी होना चाहिये जो आपकी life को सही दिशा की और ले जाते हो! अगर अपने time management is important in life इस बात को समझ लिए तो आप अपनी जीवन समय प्रबधन की करने लग जायेगे!
time management is important है ये आपकी मदद भी करता है
अगर आप अपने life में समय प्रबंधन करना start करना शुरु कर चुके है तो ये आपको बहुत कुछ सिखायेगी! time management की habit आपको सिखाएगी की आप अपनी life में अपनी प्राथमिकता को तय (priorities set) करे! समय पाबंदी के सिदान्त या techniques इतनी ज्यादा कठिन भी नहीं है जिस पर हम चल ना सके !
लेकिन अक्सर हमारी inner habit ( आंतरिक आदते) हमें अपने स्वय के कार्यक्रम को पूरा करने नहीं देती है! अगर लगातार अपनी life time management का पालन करना शुरू कर देते है तो वो धीरे-धीरे आपकी आदतों का हिस्सा बन जाती है!
इसलिए आप अपना personal time management का ध्यान रखे जो की बहुत महतवपूर्ण है!
बहुत लोग अपनी बुरी आदद को सुधार नहीं सकते वो चाहते तो हैं खुद अपनी आदद को सुधारना लेकिन वो एसा करने में असफल हो जाते है .एसे लोगो को किस प्रकार सही मार्ग में लाये ?